Motihari: वीआईपी पार्टी ने खजुरिया मंडल के कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित

विकासशील इंसान पार्टी के तत्वाधान में रविवार को खजुरिया मंडल में कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

By RANJEET THAKUR | September 7, 2025 9:21 PM

डुमरियाघाट. विकासशील इंसान पार्टी के तत्वाधान में रविवार को खजुरिया मंडल में कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. आयोजन बड़हरवा खुर्द स्थित एनएच 27 के समीप एक निजी होटल के प्रांगण में किया गया, जिसकी अध्यक्षता वरुण विजय ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता नरूल होदा एवं एमएलसी माहेश्वर सिंह मौजूद थे. इस दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि वीआईपी पार्टी गरीब मजलूम की पार्टी है. वही महेश्वर सिंह ने कहा कि पार्टी में कार्यकर्ता रीढ़ की हड्डी के समान होता है. चुनाव के दिन कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी अत्यधिक होती है. खजुरिया मंडल में 74 बूथ है. प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं को सजग रहना होगा. कार्यक्रम का उदघाटन मंचासिन अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर किया किया गया. मौके पर प्रदेश महासचिव शिवलाल सहनी, परवेज आलम, गन्नू सहनी, बिपिन गिरी, अमरेन्द्र सिंह, सुभाष भगत, मायाशंकर यादव, सुरेश शर्मा, चुन्नू सिंह, अमलेश सिंह, निजामुद्दीन अंसारी, सत्यनारायण पांडेय समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है