Motihari: ऑर्केस्ट्रा में पिस्टल से फायरिंग का वीडियो वायरल, एक गिरफ्तार

यादवपुर पंचायत के दूधही मलाही टोला गांव में ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान पिस्टल से फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ था.

By AJIT KUMAR SINGH | May 2, 2025 6:55 PM

Motihari: हरसिद्धि. थाना क्षेत्र के यादवपुर पंचायत के दूधही मलाही टोला गांव में ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान पिस्टल से फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ था. सूचना मिलते ही हरसिद्धि थानाध्यक्ष सर्वेन्द्र कुमार सिन्हा के नेतृत्व में टीम बनाई गई. टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की. जांच के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को पिस्टल और गोली के साथ पकड़ा गया. गिरफ्तार युवक का नाम रवि राज कुमार है. वह दूधही मलाही टोला वार्ड नंबर 16 का रहने वाला है. पूछताछ में रवि राज ने बताया कि वायरल वीडियो में उसका बड़ा भाई राज रोशन है. राज रोशन पहले भी आर्म्स एक्ट के तहत जेल जा चुका है. उसी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर फायरिंग की थी. फायरिंग के बाद पिस्टल रवि राज को रखने के लिए दी गई थी. इसकी जानकारी देते हुए डीएसपी रंजन कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस ने मौके से एक देसी पिस्टल, दो जिंदा गोली, दो मैगजीन और एक खोखा बरामद किया है. राज रोशन और उसके दो साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. इस मामले में चार पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. छापेमारी में थानाध्यक्ष सर्वेन्द्र कुमार सिन्हा, अपर थानाध्यक्ष मनीष राज, अविनाश कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है