Motihari: मोतिहारी में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को ले अस्थायी रेड जोन घोषित
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा को ले जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है.
Motihari: मोतिहारी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा को ले जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. निर्धारित कार्यस्थलों को पूरी तरह से सुरक्षा के घेरे में ले लिया गया है और 18 जनवरी तक अस्थायी रेड जोन घोषित कर दिया गया है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से विराट रामायण मंदिर कैथवलिया, पुलिस केन्द्र, मोतिहारी, गांधी मैदान, मोतिहारी, आईटीआई मोतिहारी, मजुराहां ग्राम स्थित धनौती नदी पर निर्माणाधीन पुल का स्थल एवं जिला अतिथि गृह, मोतिहारी के आस-पास के क्षेत्रों में अस्थायी रेड जोन 18 जनवरी तक रहेगा. मुख्यमंत्री की सभा को ले गांधी मैदान गहन तैयारी चल रही है.सीएम नीतीश की स्मृद्धि यात्रा में तैनात किये जायेंगे डेढ़ हजार पुलिस पदाधिकारी व जवानकैथवलिया से लेकर गांधी मैदान तक चप्पे-चप्पे पर रहेगी पहरेदारी
14 डीएसपी, 50 इंस्पेक्टर, एक हजार जवान व 250 पदाधिकारी
ख्यमंत्री नीतीश कुमार की ””””समृद्धि यात्रा”””” को लेकर सुरक्षा की लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. 17 जनवरी को सीएम नीतीश कुमार कैथवलिया में बन रहे विराट रामायण मंदिर परिसर में शिवलिंग की स्थापना में शामिल होंगे, उसके बाद हवाई मार्ग से पुलिस केंद्र मोतिहारी पहुंचेंगे. वहां से लुठहा में बने आइटीआई कॉलेज का उद्घाटन करेंगे, उसके बाद धनौती नदी पर मजूराहां में निर्माणाधीन पूल का निरीक्षण करने के बाद गांधी मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे़ सीएम की स्मृद्धि यात्रा को लेकर गुरुवार को एसपी स्वर्ण प्रभात ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर सुरक्षा के प्रत्येक बिंदुओं पर विचार विमर्श किया. कैथवलिया से लेकर जिला मुख्यालय में सीएम के कार्यक्रम के दौरान चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ रखने की प्लानिंग की. सीएम की स्मृद्धि यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में 14 डीएसपी, 50 इस्पेक्टर, 250 पुलिस पदाधिकारी के अलावा करीब एक हजार पुलिस जवान तैनात किये जायेंगे. कुछ डीएसपी व बीएमपी जवानों को पटना से भी बुलाया जा रहा है. गांधी मैदान में आयोजित जनसभा में प्रवेश के लिए कडी सुरक्षा घेरे से लोगों को गुजरना होगा. सभी प्रवेश द्वार पर डोर मेटल डिटेक्टर के साथ हैंड मेटल डिटेक्टर से लैस पुलिस जवान तैनात रहेंगे, जो जांच पडताल के बाद किसी को गांधी मैदान में प्रवेश करने की इजाजत देंगे. एसपी ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से जो भी क्रिटिकल आस्पेक्ट है, उसकी पहचान कर वहां पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम रहेंगे.आम नागरिकों के लिए भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे, ताकि उन्हें कोई असुविधा नहीं हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
