Motihari: इनकम टैक्स की टीम के जाने के बाद एजेंसी के बाहर हुई आतिशबाजी

इनकम टैक्स की टीम चार दिनों से लगातार की जा रही छापेमारी के बाद मंगलवार की शाम लौट गयी.

By SATENDRA PRASAD SAT | January 14, 2026 10:09 PM

Motihari: रक्सौल. इनकम टैक्स की टीम चार दिनों से लगातार की जा रही छापेमारी के बाद मंगलवार की शाम लौट गयी. चार दिन पहले इनकम टैक्स की टीम के द्वारा रक्सौल के दो शो-रूम पर एक साथ छापेमारी की गई थी. इसके अलावा शो-रूम के संचालक मो. कलीम के पैतृक घर व उनके करीबी लोगों के यहां भी छापेमारी की गई थी. चार दिनों तक चली छापेमारी के दौरान इनकम टैक्स के कई अधिकारी रक्सौल में कैंप किए रहे. हालांकि, मंगलवार को टीम छापेमारी के बाद बिना किसी प्रकार की जानकारी साझा किए, वापस लौट गई. इधर, इनकम टैक्स की टीम के जाने के साथ ही हीरो एजेंसी के बाहर आतिशबाजी हुई . एजेंसी संचालक के समर्थकों और उनके करीबियों के द्वारा छापेमारी समाप्त होने पर आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया. इससे संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल, यह चर्चा का बाजार गर्म है कि आखिर किस इनपुट पर इनकम टैक्स की टीम यहां आई थी और इतनी लंबी छापेमारी के बाद इसमें क्या मिला और क्या नहीं मिला, इसको लेकर किसी तरह की जानकारी आखिर क्यों साझा नहीं की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है