Motihari: स्नातक प्रथम सेमेस्टर, सत्र 2025–29 की परीक्षा शुरू

स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा गुरुवार को शुरू हुई. इस परीक्षा के प्रथम दिन 7029 परीक्षार्थी शामिल हुए .

By AMRITESH KUMAR | January 15, 2026 4:57 PM

Motihari: मोतिहारी. स्नातक प्रथम सेमेस्टर, सत्र 2025–29 की परीक्षा गुरुवार को शुरू हुई.शहर के पांच केन्द्रों पर आयाेेजित इस परीक्षा के प्रथम दिन 7029 परीक्षार्थी शामिल हुए .प्रथम पाली की परीक्षा में 2537 तथा द्वितीय पाली की परीक्षा में 4492 परीक्षार्थी शामिल हुए.परीक्षा केन्द्र एमएस कॉलेज को एलएनडी. कॉलेज एवं एमएसएसजी कॉलेज, अरेराज के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है. एमएस कॉलेज परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में मेजर ग्रुप -ए के अंतर्गत इतिहास विषय की परीक्षा संपन्न हुई, जिसमें कुल 426 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. वहीं, दूसरी पाली में मेजर ग्रुप – बी के अंतर्गत फिजिक्स, दर्शनशास्त्र, हिंदी और इकोनॉमिक्स विषयों की परीक्षा हुई, जिसमें 1292 शामिल हुए.जानकारी मुंशी सिंह महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. एमएन.हक़ और परीक्षा नियंत्रक डॉ. मशहूर अहमद के हवाले से मीडिया प्रभारी डॉ. गौरव भारती ने दी.वहीं एलएनडी कॉलेज के प्राचार्य प्रो.मृगेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रथम दिन की परीक्षा में प्रथम पाली में 798 तथा द्वितीय पाली में 783 परीक्षार्थी शामिल हुए.महिला कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम पाली की परीक्षा में 324 व द्वितीय पाली की परीक्षा में 895 परीक्षार्थी शामिल हुए.पीयूपी कॉलेज के प्राचार्य प्रो.कर्मात्मा पाण्डेय ने बताया कि प्रथम दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई है.प्रथम पाली में 479 तथा द्वितीय पाली में 762 परीक्षार्थी शामिल हुए.वही एसएनएस परीक्षा केन्द्र पर प्रथम पाली में 510 तथा द्वितीय पाली में 760 परीक्षार्थी शामिल हुए.प्राचार्य प्रो.नवल किशोर बैठा ने बताया कि प्रथम दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संचालित हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है