Motihari:कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री सहित कई दलों के प्रतिनिधि होंगे शामिल

प्रखंड के हरैया स्थित भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा के आवास पर रविवार को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया.

By RANJEET THAKUR | September 7, 2025 9:59 PM

रक्सौल. प्रखंड के हरैया स्थित भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा के आवास पर रविवार को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. इसमें विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री, शक्तिकेंद्र प्रमुख शामिल हुए. इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष लालबाबू सिंह, मंडल अध्यक्ष मृतुन्जय सिंह, नितेश पटेल, श्री दिलीप कुशवाहा, मंटू गुप्ता, रिंकू पाण्डेय समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता और नेता उपस्थित रहे. बैठक को संबोधित करते हुए विधायक श्री सिन्हा ने कहा कि हम सभी ने आगामी 11 सितंबर को होने वाले सम्मेलन को सफल बनाना है. बैठक में सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर क्षेत्र में संगठन को और मजबूत करने हेतु रणनीति पर चर्चा की. जिसमें एकता, विकास और जनसेवा के इस संकल्प के साथ आगे बढ़ते रहने की बात कही गयी. विधायक श्री सिन्हा ने बताया कि उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बिहार सरकार की मंत्री रेणु देवी, जेडीयू से पूर्व सांसद सन्तोष कुशवाहा, लोजपा (आर) के प्रदेश पंचायती राज प्रकोष्ठ अध्यक्ष इंद्रा देवी, जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद , आरएलएम के राष्ट्रीय महासचिव अखिलेश प्रसाद सिंह, हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ई० नन्द लाल मांझी आदि सम्मिलित होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है