लोक आस्था के महापर्व छठ पर मिलेगी निर्बाध बिजली

लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के मद्देनजर रक्सौल विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं को निर्बाध और बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कमर कस ली है.

By RANJEET THAKUR | October 26, 2025 5:54 PM

रक्सौल . लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के मद्देनजर रक्सौल विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं को निर्बाध और बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कमर कस ली है. पर्व के दौरान किसी भी व्यवधान से बचने और उपभोक्ताओं को त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए डिविजन स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं, जहां से विद्युत आपूर्ति की सतत मॉनिटरिंग की जाएगी. कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने सभी उपभोक्ताओं को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए पर्व के दौरान विद्युत संबंधी किसी भी समस्या या सहयोग के लिए सीधे कंट्रोल रूम से संपर्क करने की जानकारी दी है. विभाग ने त्योहारों के दौरान बिजली की मांग बढ़ने के बावजूद कोई कटौती न हो, इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं. उपभोक्ता बिजली से संबंधित किसी भी समस्या के लिए सीधे कंट्रोल रूम के दूरभाष संख्या 9264456406 पर संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है