Motihari: एक ही इंजन, चेचिस व रजिस्ट्रेशन नंबर की दो बाइक, असली ऑनर ने थाने में की शिकायत
सीतामढ़ी व मोतिहारी में एक ही इंजन-चेचिस व रजिस्ट्रेशन नम्बर की दो बाइक सड़क पर फर्राटे से दौड़ रही थी.
मोतिहारी . सीतामढ़ी व मोतिहारी में एक ही इंजन-चेचिस व रजिस्ट्रेशन नम्बर की दो बाइक सड़क पर फर्राटे से दौड़ रही थी. इसका खुलासा तब हुआ जब बाइक के फर्जी ऑनर ने उक्त बाइक को अपने नाम पर ट्रांसफर कराने के लिए असली ऑनर के पास कॉल कर आधार कार्ड, पैन नम्बर के साथ ओटीपी मांगा. जिस नम्बर से ओटीपी के लिए कॉल आया था, उस नम्बर की पड़ताल असली ऑनर ने की तो पता चला कि वह मुफस्सिल थाने के मधुबनीघाट गांव निवासी संजय कुमार सहनी की है. उक्त गाड़ी के असली ऑनर सीतामढ़ी के बैरगनिया जमुआ निवासी अजय कुमार प्रसाद ने मुफस्सिल थाना पहुंच इसकी शिकायत की. उसने मधुबनीघाट के संजय के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संजय को गिरफ्तार कर उक्त बाइक को जब्त कर लिया. बाइक चोरी की है.थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि जब्त की गयी बाइक के इंजन व चेचिस नम्बर को खरोंच उसपर सीतामढ़ी के अजय कुमार प्रसाद के बाइक का इंजन व चेचिस नम्बर को पंच किया गया है. प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तार संजय को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
