प्रोपर्टी डीलर हत्याकांड में एक महिला सहित दो धराये

बंजरिया थाने के पचरूखा मंदिर पास शुक्रवार की शाम अगरवा के रहने वाले प्रोपटी डीलर कृष्णा सहनी की गोली मार हत्या मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2025 10:26 PM

मोतिहारी.बंजरिया थाने के पचरूखा मंदिर पास शुक्रवार की शाम अगरवा के रहने वाले प्रोपटी डीलर कृष्णा सहनी की गोली मार हत्या मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे है. पुलिस ने मामले में एक महिला सहित दो लोगों को हिरासत में लिया है. उसने गहन पूछताछ की जा रही है. हिरासत में लिए गये महिला के अलावा एक अन्य संदिग्ध के पास से हथियार भी बरामद होने की चर्चा है.पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द हत्यारे सलाखों के अंदर होंगे.

इधर शनिवार को पुलिस की एक टीम शहर के अगरवा मोहल्ला में पहुंच तीन-चार जगहों पर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. मृतक के घर से लेकर मुख्य सड़क तक जितने भी सीसीटीवी लगे थे, उसकी जांच -पड़ताल की. सीसीटीवी फुटेज से कुछ सुराग पुलिस को हाथ लगे है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस की अलग-अलग टीम बनायी गयी है, जो घटना के उद्भेदन को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

चार लोगों पर दर्ज हुई प्राथमिकी

कृष्णा सहनी हत्याकांड में चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मृतक के पुत्र दीपक कुमार सहनी के आवेदन पर मामला दर्ज हुआ है. पुलिस आरोपियों का नाम बताने से परहेज कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

कृष्णा पर भी दर्ज है मामले, गया था जेल

पुलिस का कहना है कि कृष्णा सहनी पर भी आपराधिक मामले दर्ज है. नगर थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था. यह मामला पांच-छह वर्ष पुराना है. बताया जाता है कि शाम के समय कुछ लोगों ने अगरवा रेलवे लाइन किनारे दर्जन भर घरों में घुस लोगों को बेवजह लाठी-डंडा व धारदार हथियार से मार लूटपाट की थी. उसमे कृष्णा सहनी मौके वारदात से पकड़ा गया था. जिसमे वह जेल गया था.

घटनास्थल का एसपी ने किया निरीक्षण

बंजरिया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने शनिवार को थाना क्षेत्र के एनएच 28 ए पर स्थित पचरुखा मंदिर के समीप पहुंचे. जहां शुक्रवार संध्या में जमीन कारोबारी कृष्णा सहनी को गोली मारकर अपराधियों के द्वारा हत्या कर दी गई थी. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मौके पर थानाध्यक्ष के अलावे अपर थानाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है