Road Accident: रक्सौल में दर्दनाक सड़क हादसा, बोलेरो के रौंदने से युवक की मौत

Road Accident: रक्सौल में एक युवक को बोलेरो ने कुचलते हुए भाग निकला. इस घटना में युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

By Radheshyam Kushwaha | April 7, 2025 5:58 PM

Road Accident: रक्सौल के हरसिद्धि-अरेराज मुख्य पथ के सेवराहा श्याम कोल्ड स्टोरेज के सामने बोलेरो ने बाइक में पीछे से रौंदते हुए भाग निकला, जिसमें एक बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गये. मृतक बैरिया थाना क्षेत्र के तदवा नंदपुर पश्चिम चम्पारण निवासी स्व विश्वनाथ प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र उदय प्रसाद बताया जाता है. मृत युवक अपने चचेरे भाई नागेन्द्र प्रसाद के साथ बाइक से बालू खरीदने के लिए खजुरिया जा रहे थे. अरेराज चौक पर आने के बाद वे लोग दिशा भटक गए और हरसिद्धि वाली रोड पकड़ लिए.

बालू खरीदने जा रहा था मृतक

स्टोर के समीप जैसे ही पहुंचे तो एहसास हुआ कि गलत रास्ते पर आ गए हैं. ज्यों ही बाइक रोककर स्टोर के पास एक व्यक्ति से खजुरिया की रास्ता पूछ रहे थे, तभी अरेराज से अनियंत्रित बोलेरो उजला रंग का आया और पीछे से रौंदते हुए भाग निकला, जिसमें बाइक चला रहे उदय की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं पीछे बैठे नागेन्द्र झटके से कुछ दूर फेंका गए, उनको हल्की छोटे आई है. जब नागेन्द्र प्रसाद अपने भाई को देखने आए तब तक वे मर चुके थे. घटना की खबर थाना पुलिस को दी गयी, जहां दारोगा राजेश कुमार ने दल बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

मृतक के पिता दस वर्ष पूर्व ही इस दुनिया में नहीं रहे. आज उनके पुत्र भी अपने दो बेटे, एक बेटी, मां और पत्नी को छोड़कर चले गए. मृतक दो भाई थे, जिसमें उदय छोटा था. दोनों भाई में बंटवारा हो चुकी थी. दोनों अपना-अपना काम अलग करते थे. उदय अपना घर बनाने के लिए बालू खरीदने आए थे. लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. मृतक की माता पशुपति देवी और पत्नी अंतिमा देवी की रोते-रोते बुरा हाल हो चुका है. मृतक के एक बेटी आठ वर्ष की है. बेटा एक 6 वर्ष और दूसरा 3 वर्ष का है. थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि इस मामले में आवेदन प्राप्त नहीं हुई है. आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया जाएगा.

Also Read: Bihar News: मधेपुरा में दो बेटियों के साथ मां ने जहर खाकर किया सुसाइड, पति से विवाद के बाद उठाया खौंफनाक कदम