Motihari:ट्रैक्टर चोरी कर भाग रहे बदमाश को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल

बिजुलपुर से ट्रैक्टर चोरी कर भाग रहे एक चोर को पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ में जुटी हुई है.

By RANJEET THAKUR | September 7, 2025 9:22 PM

तुरकौलिया. बिजुलपुर से ट्रैक्टर चोरी कर भाग रहे एक चोर को पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ में जुटी हुई है. बताया जाता है कि बिजुलपुर पंचायत के राजकुमार साह के दरवाजे पर खड़ी ट्रैक्टर को चुराकर एक व्यक्ति भाग रहा था. गाड़ी मालिक की नींद टूटी तो देखा कि उसकी गाड़ी दरवाजे से गायब थी. उसने शोर मचाया तो ग्रामीण एकजुट हुए. सभी लोग हर रास्ते में जाकर खोजने लगे. इसीबीच खगनी सरेह में एक ट्रैक्टर जाते लोगों ने देखा. खदेड़ने लगे. ग्रामीणों ने भाग रहे व्यक्ति को पकड़ लिया. पुलिस को सौंप दिया. पुलिसिया पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति के अन्य साथियों के नाम का खुलासा हो सकता है. बताया जाता है उसने अपने साथियों के नाम भी बताया है. जिनका नाम गुप्त रखकर पुलिस पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. उसके साथ उसका एक साथी भी था. जो बाइक लेकर फरार हो गया. उसकी भी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है