Motihari: कुंआरी देवी चौक से स्कार्पियो से अगवा कर ले गये बदमाश, डायल 112 ने पहुंच कराया मुक्त
मुफस्सिल थाने के कुंआरी देवी चौक से स्कार्पियो सवार कुछ बदमाशों ने मो शमशेर अली को अगवा कर लिया.
By RANJEET THAKUR |
June 10, 2025 6:02 PM
...
मोतिहारी . मुफस्सिल थाने के कुंआरी देवी चौक से स्कार्पियो सवार कुछ बदमाशों ने मो शमशेर अली को अगवा कर लिया. उसे बंजरिया के सिसव गांव स्थित एक कमरे में बंद कर बेरहमी से पिटाई की. घटना की शमशेर के परिजनों को मिली, जिसके बाद परिजनों ने डायल 112 को सूचना दी. डायल 112 की टीम ने सिसवा पहुंच शमशेर को बदमाशों की कैद से मुक्त कराया. जख्मी शमशेश शहर के नकछेद टोला का रहने वाला है. घटना को लेकर उसने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने मिस्कौट मोहल्ला के जाकिर हुसैन, फिरोज कमाल, सिसवा के शेख इम्तेयाज के अलावा दो अज्ञात को आरोपित किया है. उसने पुलिस को बताया है कि वह स्कूटी से कुंआरी देवी चौक होकर लखौरा जा रहा था. इस दौरान बीच रास्ते में उक्त सभी बदमाशों ने घेर लिया. जबरन स्कार्पियो में बैठा कर सिसवा ले गये. वहां एक कमरे में बंद कर बेरहमी से पिटाई की. पुलिस ने पहुंच कर उनके चंगूल से मुक्त कराया. पुलिस के समक्ष ही उक्त सभी बदमाशों ने धमकी दिया कि इस बार तो बच गये, लेकिन अगली बार जान से मार देंगे. उसने पुलिस को यह भी बताया पैसे की लेनदेन के विवाद में उक्त सभी ने घटना को अंजाम दिया है. थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है