Motihari: अरेराज परियोजना में कार्यरत लिपिक से होगा जवाब तलब
जिले के अरेराज अनुमंडल कार्यालय द्वारा बाल विकास परियोजना में आंगनबाड़ी सेविका की बहाली के लिए रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप सामने आया है.
मोतिहारी. जिले के अरेराज अनुमंडल कार्यालय द्वारा बाल विकास परियोजना में आंगनबाड़ी सेविका की बहाली के लिए रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप सामने आया है. सोशल मीडिया में वायरल ऑडियो में कार्यालय के प्रमुख द्वारा आपके नाम पर रिश्वत मांगने और परेशान करने की बात कही गई है. मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी अरेराज ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि 24 घंटे के भीतर अपना स्पष्टीकरण देकर कार्यालय में जमा करें. इस मामले में भ्रष्टाचार के आरोपों ने विभाग की छवि को प्रभावित किया है और स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है. सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने तुरंत जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है ताकि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके. क्या कहते है अधिकारी मामला गंभीर है, हाल ही में प्रभार मिला है, लिपिक से जवाब तलब किया जाएगा. विनीता कुमारी, प्रभारी आईसीडीएस डीपीओ, पूर्वीचम्पारण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
