शहर में पांच स्थायी के अलावे चार जगहों पर अस्थायी प्याउ सेवा शुरू

गर्मी परवान पर है. दिन में सूरज आग उगल रहा है. धूप और तपिस के बीच गला सूख रहा है.

By RANJEET THAKUR | June 9, 2025 9:55 PM

मोतिहारी. गर्मी परवान पर है. दिन में सूरज आग उगल रहा है. धूप और तपिस के बीच गला सूख रहा है. बढ़े तापमान और लू जैसी स्थिति के बीच हुए नगर निगम मोतिहारी ने शहर में विभिन्न सार्वजनिक जगहों पर अस्थायी प्याउ की व्यवस्था की है. शहर के पांच जगहों पर स्थायी प्याउ संचालित हो रहा है. वही चार जगहों पर लोगों के लिए अस्थायी प्याउ सेवा शुरू की गयी है. इनमें शहर के छतौनी चौक, गांधी चौक, गायत्री मंदिर चौक व ज्ञानबाबू चौक पर अस्थायी प्याउ लगाये गये है. जो सुबह नौ बजे से शाम के छह बजे तक संचालित हो रहा है. इसके अलावे शहर में तीन पुराने स्थायी कचहरी चौक, सदर अस्पताल चौक व मीना बाजार के प्याउ को दूरूस्त कर चालू किया गया है. वही शहर में नवनिर्मित दो प्याउ छतौनी चौक व सत्याग्रह चौक (गाजा गद्दी ) पर शुरू की गयी है. नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने बताया कि बढ़ते गर्मी को देखते हुए प्याऊ की व्यवस्था कराई गई है. जिससे कि गर्मी के मौसम में चौक चौराहों पर प्यास बुझाने में कठिनाई न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है