Motihari:गले में फंदा लगाकर किशोरी ने की आत्महत्या

रविवार की सुबह एक 12 वर्षीय किशोरी ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

By RANJEET THAKUR | June 15, 2025 10:27 PM

हरसिद्धि .थाना क्षेत्र के हरसिद्धि पकड़िया पंचायत के पकड़िया वार्ड नंबर 8 में रविवार की सुबह एक 12 वर्षीय किशोरी ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतिका सुबाबुल अंसारी की पुत्री गुलाबसा खातून बताई जाती है. परिजनों ने जब खेत से घर वापस आए तो घर का दरवाजा बंद था. कई बार आवाज देने के बाद मृतिका ने दरवाजा नहीं खोली तो किसी प्रकार परिजनों ने दरवाजा खोला तो देखा कि गले में फंदा लगाकर गुलाबसा मौत को गले लगा चुकी थी. इसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद किया और अंत्यपरीक्षण हेतु मोतिहारी भेज दिया. इस मामले में अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं है. आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जाएगा. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि आत्महत्या का मामला है. गले में फंदा का निशान पाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है