Motihari news : 278 उर्वरक दुकानों का औचक निरीक्षण

पूर्वी चंपारण में रबी सीजन में 278 दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया.

By SATENDRA PRASAD SAT | March 31, 2025 10:06 PM

मोतिहारी.पूर्वी चंपारण में रबी सीजन में 278 दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया. जिले के विभिन्न क्षेत्रों समेत खासकर विभाग के द्वारा भारत-नेपाल सीमा स्थित दुकानों पर पैनी नजर र जा रही है. औचक निरीक्षण में 40 दुकानों में अनियमितता पायी गयी है.जिसमें एक दुकानदार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जबकि 10 दुकानदारों का अनुज्ञप्ति रद्द कर दिया गया. जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि 29 दुकानदारों का अनुज्ञप्ति निलंबित किया गया है. 9 दुकानदारों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. डीएओ ने बताया कि जिले में यूरिया की उपलब्धता 56 हजार मिट्रिक टन के विरुद्ध 40 हजार 183.708 टन उपलब्ध हो चुका है. डीएपी 16 हजार 650 मिट्रिक टन के 5531.724 मिट्रिक टन,एनपीके 10 हजार एमटी के विरुद्ध 9754.18 एमटी व एमओपी 5500 एमटी के विरुद्ध 6614.695 एमटी प्राप्त हुआ है. जिले में अभी भी 8322.281 एमटी यूरिया, 3257.750 एमटी डीएपी, 4775.445 एमटी एनपीके, 4856.025 एमटी एमओपी उपलब्ध है. डीएओ ने बताया कि कृषि विभाग के द्वारा सभी उर्वरक प्रतिष्ठानों की सतत निगरानी की जा रही है. उर्वरक की कालाबाजारी एवं अधिक मूल्य पर बेची जाती है,तब कृषि विभाग कै द्वारा एफसीओ की धारा 1985 के तहत उर्वरक दुकानों पर नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है