Motihari: खराब मध्याह्न भोजन को ले छात्र-छात्राओं ने की शिकायत

छात्र-छात्राओं ने रविवार को खराब मध्याह्न भोजन को लेकर थाना पहुंच कर थानाध्यक्ष से शिकायत की.

By RANJEET THAKUR | September 7, 2025 5:39 PM

फेनहारा. प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय उर्दू इजोरबारा दक्षिण के छात्र-छात्राओं ने रविवार को खराब मध्याह्न भोजन को लेकर थाना पहुंच कर थानाध्यक्ष से शिकायत की. इस दौरान रूबी, रूही और जोहा व अन्य छात्राओं ने बताया कि प्रति दिन मध्यान भोजन मेनू के अनुसार नहीं दिया जाता है. उर्दू विद्यालय होने के कारण रविवार को विद्यालय खुला रहता है. रविवार को मेनू के अनुसार चना, आलू की सब्जी और अंडा देना है, लेकिन कच्चा दाल, सब्जी और कीड़ा वाला खाना दिया गया है. वहीं मौजूद छात्राओं ने बताया कि प्रधान शिक्षक पर मध्याह्न भोजन नहीं खाने पर मारने-पीटने, नाम काटने और हाजरी काटने की धमकी दिया जाता है. थानाध्यक्ष नीलम कुमारी ने दारोगा नागमणि को विद्यालय भेज कर मामले की जांच करने को कहीं. इधर बीईओ कपिल देव राम ने बताया कि यह मामला बहुत ही गंभीर है. मामले की जांच कर प्रधान शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है