शहर के सड़कों पर आधी रात को पुलिस की मुस्तैदी का जायजा लेने निकले एसपी

एसपी ने शहर के सड़कों पर गश्त करते हुए पुलिस की मुस्तैदी देखी. उन्होंने देखा कि पुलिस बल रात के समय भी सक्रिय है और गश्त कर रहा है.

By RANJEET THAKUR | June 9, 2025 9:56 PM

मोतिहारी . एसपी ने शहर के सड़कों पर गश्त करते हुए पुलिस की मुस्तैदी देखी. उन्होंने देखा कि पुलिस बल रात के समय भी सक्रिय है और गश्त कर रहा है. पुलिस की मुस्तैदी यह दर्शाता है कि पुलिस अपराध को रोकने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है. एसपी ने सड़कों पर गश्त करते हुए पुलिस बल को देखा. पुलिस रात के समय भी सड़कों पर मुस्तैदी के साथ गश्त कर रही है. उन्होंने नगर व छतौनी थाना क्षेत्र में रात्रि गश्ती , डायर 112 की ड्यूटी चेक किया. साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी व जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. सड़कों पर आधी रात को सरपट दौड़ रही छोटी-बड़ी गाड़ियों रोक गहन जांच-पड़ताल करायी. उन्होंने बताया कि रात्रि गश्ती को प्रभावी बनाने के मकशद से नियमित ड्यूटी चेंकिग की जाती है. डायर 112 की टीम किस प्रकार काम कर रही है, इसकी भी जांच समय-समय पर होते रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है