Motihari : छठा एक रोजाह अजिमुसेन इस्लाहे मोइसर सम्मेलन का आयोजन

सदर प्रखंड के जीवधारा बाजार स्थित एनएच किनारे छठा एक रोजाह अजिमुसेन इस्लाहे मोइसर कांफ्रेस का आयोजन किया गया.

By SATENDRA PRASAD SAT | April 18, 2025 10:27 PM

Motihari : मोतिहारी. सदर प्रखंड के जीवधारा बाजार स्थित एनएच किनारे छठा एक रोजाह अजिमुसेन इस्लाहे मोइसर कांफ्रेस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता हकीम मोतिउल्लाह ने की. वहीं मुख्य अतिथि के रूप में मौलाना अब्दुल गफ्फार सल्फी बनारस, मौलाना खुर्शीद मदनी पटना, मौलाना अब्दुल कलाम झारखंड, जमील अख्तर सकिक सीतामढ़ी आदि मौजूद रहे. हकीम मोतिउल्लाह ने बताया कि हर पांच वर्ष पर जलसा का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस बार छह वर्ष पर आयोजित किया गया है. कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए मौलाना अब्दुल गफ्फार सल्फी ने कहा कि समाज में फैली बुराईयों को मिटाना इसका मुख्य उद्देश्य है. कहा कि हिन्दुस्तान के लोग एकजुट होकर रहे और अपने बच्चे को इस्लाम की तालिम देa. वहीं मौलाना खुर्शीद मदनी ने कहा कि समाज के जो बच्चे भटक रहे है, उनको सही रास्ते पर लाने के उद्देश्य से इस जलसे का आयोजन किया गया. कहा कि जो बच्चे मोबाइल एवं सोशल मीडिया से जुड़े है उन्हें सही रास्ते पर लाना इस जलसे का मुख्य उद्देश्य है. मौलना अब्दुल कलाम ने कहा कि इस्लाम ने हमें सब्र और संयम की तालीम दी है. विपरित परिस्थिति से उबारने में इसकी भूमिका अहम होती है. सभा को अब्दुल माजिद साहब, अब्दुल कलाम पचपकड़ीजमील अख्तर साकिक ने आदि ने भी संबोधित किया. वहीं जलसे को सफल बनाने में स्थानीय मुखिया उपेन्द्र पासवान, आरजू आलम, एमडी नेहाल अफरीदी, जनाब इरशाद साहब, मो. सैफ अली, सद्दाम उर्फ बुलेट, प्रिंस, सकिल अहमद, प्यारे इल्यास, रिजवान, दिलखुश अफरीदी, मासूम अफरीदी, रोमान अफरीदी, एमडी अब्दुल्लाह, रामू पटेल आदि ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है