साला की शादी में सपरिवार गया था छतौनी, सुबह लौटे तो हो गयी सात लाख की चोरी

शहर के हनुमानगढ़ी चार नंबर गली में चोरों ने एक व्यवसायी के घर को निशाना बनाया. व्यवसायी अहमद अली के घर का ताला तोड़ चोरों ने भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

By Prabhat Khabar Print | April 23, 2024 10:06 PM

मोतिहारी.शहर के हनुमानगढ़ी चार नंबर गली में चोरों ने एक व्यवसायी के घर को निशाना बनाया. व्यवसायी अहमद अली के घर का ताला तोड़ चोरों ने भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया. घटना सोमवार रात की बतायी जा रही है. अहमद अली का डायर की दुकान है. सोमवार को उनके साले की शादी थी, जिसमें सपरिवार घर में ताला बंद कर शादी समारोह में सम्मिलित होने छतौनी गये थे. इस बीच मौका पाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया. व्यवसायी को घटना को लेकर नगर थाने में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि उसके घर का मेन गेट से लेकर सभी कमरा, आलमीरा व ट्रंक का लॉक तोड़ चोरों ने पांच लाख कैश व करीब दो लाख का आभूषण सहित अन्य सामान गायब कर दिया. घर का छत ढलवाने के लिए घर में पांच लाख कैश रखा था. शादी समारोह से सुबह लौटा तो जीवन भर की कमाई लूट चुकी थी. उसने घटना की सूचना नाका नम्बर दो के पुलिस पदाधिकारी को दी,. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिला. नगर इंस्पेक्टर राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि आवेदन मिला है. प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जायेगी. .

Next Article

Exit mobile version