बिजली की आंख मिचौली से परेशान उपभोक्ताओं ने किया सड़क जाम

बिजली की आंख मिचौली से परेशान आक्रोशित उपभोक्ताओं ने रविवार को नेहरू चौक जाम किया.

By RANJEET THAKUR | July 13, 2025 6:33 PM

पकड़ीदयाल. बिजली की आंख मिचौली से परेशान आक्रोशित उपभोक्ताओं ने रविवार को नेहरू चौक जाम किया. इसके कारण चकिया, ढाका, मधुबन, मोतिहारी तथा शिवहर आने जाने वाली सड़को पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. आक्रोशित उपभोक्ताओं का कहना था कि स्थानीय जेई उपभोक्ताओं का फोन तक नहीं उठाते है. वहीं खैरवा ग्रिड तथा सब स्टेशन के कर्मी भी अपनी मर्जी के मालिक है. आक्रोशित उपभोक्ताओं ने बताया कि 24 घंटों में 500 बार बिजली कट होता है. इससे आम उपभोक्ता सहित बिजली मोटर से पटवन करने वाले किसान खासे परेशान है. क्योकि एक बार बिजली कटने से मोटर के स्पोर्ट में लगे चापाकल से पानी गिराना पड़ता है.फिर मोटर से पटवन हो पाता है. इनलोगों ने बताया कि इस भीषण गर्मी में बिजली की आंख मिचौली से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बिजली समस्या को ले नेहरू चौक जाम कर रहे उपभोक्ता जेई और एसडीओ को बुलाने पर अड़े थे.कुछ घंटे बाद वरीय अधिकारियों के आश्वासन पर जाम हटा समाप्त हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है