Motihari: दर्जन भर कांडों में फरार व 35 हजार रुपये का इनामी शराब तस्कर ललन गिरफ्तार
पुलिस ने सोमवार को छापेमारी कर 35 हजार रूपये के इनामी शराब तस्कर व अपराधी ललन राय को गिरफ्तार कर लिया है.
By RANJEET THAKUR |
June 23, 2025 6:23 PM
...
चिरैया. पुलिस ने सोमवार को छापेमारी कर 35 हजार रूपये के इनामी शराब तस्कर व अपराधी ललन राय को गिरफ्तार कर लिया है. उस पर चिरैया थाना में लूटपाट, मारपीट,जमीन कब्जा करने व शराब तस्करी के तेरह मामले दर्ज हैं. वह पुलिस को चकमा देकर वर्षों से फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी स्वर्ण प्रभात ने 35 हजार रूपये के इनाम की घोषणा की थी. पकड़ा गया शराब तस्कर ललन सपगढा गांव का रहने वाला है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि ललन ने शराब तस्करी व अपराध से अकूल सम्पत्ति अर्जित किया है. उसके 2.1 करोड़ की चल व अचल सम्पत्ति को चिन्हिंत किया गया है. उसकी सम्पत्ति जब्त करने के लिए न्यायालय में आवेदन समर्पित किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि ललन का भाई गुड्डू राय भी शराब तस्कर है. उसपर भी थाने में केस दर्ज है. ललन की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. उसके पकड़े जाने के बाद क्षेत्र में फैला भय का बाढल छटने लगा है. एसपी ने बताया कि पूछताछ के बाद लललन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है