Motihari: शहर के 11 स्थान पर सार्वजनिक शौचालय का होगा निर्माण नगर परिषद, टेंडर हुआ जारी

शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय निर्माण को लेकर वर्षो से लोगों की लंबित मांग जल्द पूरी होने वाली है.

By RANJEET THAKUR | August 26, 2025 6:04 PM

रक्सौल . शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय निर्माण को लेकर वर्षो से लोगों की लंबित मांग जल्द पूरी होने वाली है. नगर परिषद क्षेत्र के कुल 11 स्थान पर सार्वजनिक शौचालय बनाने को लेकर प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया गया है. नगर परिषद के द्वारा इससे संबंधित निविदा जारी कर दी गयी है. रक्सौल में सार्वजनिक शौचालय नहीं होने के कारण यहां बाहर से आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था जो कि इस निर्माण कार्य के पूरा होते ही समाप्त हो जायेगी. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार ने बताया कि टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने 3 माह के अंदर निर्माण कार्य को पूरा करना होगा. उन्होंने बताया कि रक्सौल के आदर्श चौक, डंकन चौक, बाटा चौक, वार्ड नंबर 1 स्थित श्मशान घाट, वार्ड नंबर 17 स्थित दलित शमसान, वार्ड नंबर 7, कोइरीया टोला चौक, कौड़िहार चौक, शहदेव साह मंदिर के अलावे दो अन्य स्थानों पर भी शौचालय का निर्माण कराया जाना है. इसके अलावे, रक्सौल मेन रोड में पंकज चौक से लेकर बाटा चौक तक सड़क पर बने डिवाइडर के सौंदर्यीकरण को लेकर भी टेंडर जारी हो गया है. कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. कुमार ने बताया कि जल्द ही टेंडर से संबंधित आवश्यक प्रक्रिया को पूरा कर वर्क ऑर्डर जारी किया जायेगा. कार्यवाहक सभापति पुष्पा देवी ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र की सभी लंबित योजनाओं पर जल्द से जल्द काम शुरू होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है