motihari: अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था संधारण को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को मिला टास्क

पुलिस अधीक्षक के कार्यालय परिसर स्थित सभागार में मंगलवार को मासिक अपराध संगोष्ठी का आयोजन हुआ.

By RANJEET THAKUR | June 10, 2025 10:12 PM

मोतिहारी . पुलिस अधीक्षक के कार्यालय परिसर स्थित सभागार में मंगलवार को मासिक अपराध संगोष्ठी का आयोजन हुआ. एसपी स्वर्ण प्रभात ने थाने में लम्बित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने सहित विभिन्न मामलों पर चर्चा की. उन्होंने आये दिन सड़क हादसे में लोगों की हो रही मौत को ले रोड सेफ्टी के जरूरी उपायों को करने पर जोर दिया. उन्होंने लगातार वाहन व हेलमेट जांच करने का निर्देश दिया. कहा कि इससे आपराधिक घटनाओं को भी घटने से रोका जा सकता है. उन्होंने कहा कि वर्षो पुराने लम्बित कांड के निष्पादन में और तेजी लाने की आवश्यकता है. पुलिस मुख्यालय से लगातार इसकी मॉनेटरिंग हो रही है. इसमे किसी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी. शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना को लेकर भी उन्होंने नाराजगी जतायी. कहा कि बाइक चोरी की घटना रोकने के लिए कारगर कदम उठाये. शराब तस्करों के खिलाफ भी लगातार अभियान चलाते रहने को कहा. गंभीर कांडों के उद्भेदन, आरोपियों की गिरफ्तारी सहित वारंट व कुर्की के निष्पादन को लेकर टास्क सौंपा. अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था संधारण को लेकर भी पुलिस पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिया. बैठक में सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है