Motihari: अनुमंडल पदाधिकारी ने मतदान केंद्रों का किया भौतिक सत्यापन
अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार के द्वारा रक्सौल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया गया.
रक्सौल . आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार के द्वारा रक्सौल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया गया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बृजेश कुशवाहा की मौजूदगी में विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों के आवासन हेतु भवनों का सत्यापन किया गया. निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार के द्वारा मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध कराई जाने वाली मूलभूत सुविधाएं यथा शेड, बिजली, पीने का पानी, शौचालय, रैम्प, फर्नीचर आदि के साथ साथ भवन की स्थिति के बारे में एवं वाहनों के लिए आने जाने के रास्तों को जांच की गयी. इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया. जांच के दौरान विद्यालयों में छात्रों एवं शिक्षक की उपस्थिति के साथ-साथ शिक्षण आदि कार्यों की भी जांच की गई, जिसमें पाया गया कि हजारीमल उच्च विद्यालय, रक्सौल में 12 छात्रों को ड्रेस उपलब्ध नहीं हुआ है, जिसे उपलब्ध कराने का निर्देश प्राचार्य को दिया गया. इसके अलावे, उच्च माध्यमिक विद्यालय, धनगढ़वा कौड़िहार, सेनुवारिया के नियोजित शिक्षिका रंजू द्विवेदी बिना किसी सूचना या आवेदन के ही अपने विद्यालय कार्य से अनुपस्थित पाई गई. इस संबंध में इनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई है एवं वर्ग 9 में शिक्षक द्वारा कराए जा रहे शिक्षण कार्य में बच्चों को सरलता ढंग से समझाने के लिए शिक्षक को निदेशित किया गया. इसके अलावे, उच्च माध्यमिक विद्यालय, गोनहा, उच्च माध्यमिक विद्यालय, पलनवा जगधर, भरवलिया आदि में शिक्षकों की उपस्थिति को सही पाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
