Motihari News : स्कूल चौक से बैरिया बाजार तक नाला बनाने की मिली स्वीकृति

बाजार स्थित विवाह भवन परिसर में भाजपा दक्षिणी मंडल कार्यसमिति समिति की बैठक मंडल अध्यक्ष संजय कुमार की अध्यक्षता में में हुई,

By GAJENDRA KUMAR | May 28, 2025 10:34 PM

तुरकौलिया. बाजार स्थित विवाह भवन परिसर में भाजपा दक्षिणी मंडल कार्यसमिति समिति की बैठक मंडल अध्यक्ष संजय कुमार की अध्यक्षता में में हुई, जिसका संचालन हरसिद्धि विधानसभा संयोजक राजकिशोर सिंह कुशवाहा ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने कहा कि तुरकौलिया चौक और स्कूल चौक पर हमेशा जलजमाव की समस्या रहती है. जलजमाव को लेकर आमजन भी बराबर शिकायत करते थे. यह समस्या बहुत दिनों से है, लेकिन अब इससे निजात मिलने वाला है. पथ निर्माण विभाग से स्कूल चौक से बैरिया बाजार तक नाला बनाने की स्वीकृति मिल चुकी है. वही रघुनाथपुर से बालगंगा तक सड़क चौड़ीकारण करने, डिवाइडर व नाला निर्माण करने की स्वीकृति भी पथ निर्माण से मिल गई है, शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू होगा. दीपक शर्मा द्वारा ऑपरेशन सिंदूर पर धन्यवाद प्रस्ताव लाया गया, जिस पर जिला उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, प्रदेश नेता ऋतुराज पांडे, जिला मंत्री संजय प्रसाद साह, प्रेम गुप्ता, वीरेंद्र पासवान रामबाबू पटेल ने समर्थन में अपनी बात रखी. बैठक में जिलाध्यक्ष पवन राज, विनय शर्मा, अजय शर्मा, गुड्डू रस्तोगी, संजय पासवान, इंदु देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है