28 मार्च तक लगेगा पेंशन शिविर, पंचायतवार रोस्टर जारी

सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया.

By SATENDRA PRASAD SAT | March 20, 2025 10:38 PM

मोतिहारी. सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में वैसे लोग भाग ले सकते हैं जिनको नया वृद्धा पेंशन कराना हो या पहले से मिलता हो और किसी कारण बंद हो गया सहित अन्य कार्यों के लिए शिविर में भाग ले सकते है. बीडीओ डा.सत्येन्द्र परासर ने बताया कि पंचातयवार रोस्टर तैयार किया गया है 28 मार्च तक शिविर का आयोजन करना है. बरवा व बरदाहां का शिविर लगा था. जिसमें करीब 50 लोगों के आवेदन का निष्पादन किया गया है. शिविर में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी जीतेन्द्र कुमार व कार्यपालक सहायक श्रद्वा कुमारी सहित अन्य प्रतिनियुक्त कर्मी शामिल थे.

– इस प्रकार है पंचायतों का तैयार रोस्टर: 21 मार्च पंचायत रामसिंह छतौनी, बासमनपुर, 24 मार्च झिटकहियां व गोढ़वा, 25 मार्च ढेकहां उत्तरी, ध्रव लखौरा, 26 मार्च मधुबनीघाट व नौरंगिया, 27 मार्च रूलही व सिरसामाल तथा 28 मार्च को रामगढ़वा व कटहां पंचायत का शिविर लगेगा. सभी शिविर का आयोजन प्रखंड परिसर में ही होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है