सर्वे से टैक्स देना होगा आसान, नगरवासी ऑनलाइन करेंगे भुगतान

नगर निगम में सर्वे के बाद सारा डाटा ऑनलाइन होगा और होल्डिंगधारक घर बैठे निगम टैक्स का भुगतान कर पायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2025 10:19 PM

-कोलकता की पीएसपी फिटनेस कंपनी से सवा करोड़ में सर्वे ले एकरार -निगम क्षेत्र में 60 हजार है होल्डिंग धारक -पिछले वर्ष छह करोड़ मिली थी टैक्स -आंतरिक स्रोत से 30 करोड़ टैक्स का लक्ष्य मोतिहारी. नगर निगम में सर्वे के बाद सारा डाटा ऑनलाइन होगा और होल्डिंगधारक घर बैठे निगम टैक्स का भुगतान कर पायेंगे. अभी तक के आंकड़ों के अनुसार छह करोड़ की राजस्व वसूली टैक्स से होती रही है. निगम में करीब 50 से 60 हजार होल्डिंगधारक है, जिससे 25 से 30 करोड़ टैक्स मिलना चाहिए. निगम आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने बताया कि आंतरिक श्रोत से आय मिलने पर ही केंद्र व राज्य सरकार निगम को सहयोग करती है. जितनी आय होगी, उसके अनुसार सहयोग मिलेगा. सर्वे के लिए कोलकाता की पीएसपी फिटनेश एजेंसी से करीब सवा करोड़ में एकरार हुआ है. छह माह में सर्वे कर ऑनलाइन करना होगा. ऑनलाइन हाेने के बाद टैक्स के लिए होल्डिंगधारक कार्यालय का चक्कर नहीं काटेंगे. वे घर बैठे ही ऑनलाइन भुगतान कर सकते है. कहा कि इस तरह के सर्वे सभी निकायों में होना है, ताकि आंतरिक संसाधन मजबूत हो सके. आपके पास जितनी संपत्ति है, उसके अनुसार निगम को टैक्स देना होगा. इसको ले निगम के 46 वार्डों प्रोपर्टी सर्वे पीएसपी फिटनेश कंपनी करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है