दो बाइक की टक्कर में एक की मौत

लक्ष्मणनगर गांव के समीप सैनिक रोड पर रविवार को दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी.

By RANJEET THAKUR | October 26, 2025 6:15 PM

छौड़ादानो .महुआवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणनगर गांव के समीप सैनिक रोड पर रविवार को दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरा बाइक चालक गंभीर रूप से घायल बताया जाता है. मृत बाइक चालक की पहचान सीतामढ़ी जिला के दरियापुर गांव निवासी शब्बीर आलम राय के रूप में हुई है. जबकि घायल बाइक चालक महुआवा थाना क्षेत्र के धर्मनगर गांव का रहनेवाला सूरज महतो है. घटना की सूचना पर पहुंची महुआवा पुलिस ने मृतक के शव को अपनी अभिरक्षा मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है