Motihari: पताही पूर्वी एवं पदुमकेर पंचायत सरकार भवन का विधायक ने किया उद्घाटन

पंचायत सरकार भवन में कर्मियों के साथ , मुखिया , सरपंच भी यही मिलेंगे , सभी कर्मी इस भवन में बैठ लोगो का काम करेंगे.

By RANJEET THAKUR | June 23, 2025 10:01 PM

पताही . प्रखंड के पताही पूर्वी एवं पदुमकेर पंचायत में नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का चिरैया विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता , प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार ,बीडीओ सम्राट जीत एवं बीपीआरओ रवि कुमार भारती ने फीता काटकर उद्घाटन किया . पताही पूर्वी पंचायत सरकार भवन में मुखिया कृष्णमोहन कुमार , एवं पदुमकेर पंचायत सरकार भवन में मुखिया निधि कुमारी ने विधायक एवं सभी अतिथियों को शॉल ओढा कर सम्मानित किया . उद्घाटन के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुऐ कहा कि दोनों पंचायत में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन होने के बाद अब सभी विभाग के पंचायत स्तर के कर्मी पंचायत सरकार भवन में बैठेंगे . बीडीओ सम्राट जीत ने कहा कि पंचायत सरकार भवन में कर्मियों के साथ , मुखिया , सरपंच भी यही मिलेंगे , सभी कर्मी इस भवन में बैठ लोगो का काम करेंगे. मौके पर प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार , बीसूत्री अध्यक्ष टुनटुन सिह ,मुखिया कृष्णमोहन कुमार , मुखिया निधि कुमारी , उप प्रमुख प्रतिनिधि ओम प्रकाश सिंह , सरोज सिह , गुड्डू सिह , मुकेश साह , आंनद कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है