आगामी विस चुनाव को ले विधायक ने कार्यकर्ताओं से की चर्चा

बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से विशेष रूप से विधायक ने चर्चा किया.

By RANJEET THAKUR | June 8, 2025 9:58 PM

पहाड़पुर . प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी नोनेया पंचायत स्थित मखनीया नोनेया उच्च विद्यालय के परिसर में रविवार को सिसवा मंडल अध्यक्ष गौरीशंकर प्रसाद की अध्यक्षता व स्थानीय विधायक सुनील मणि तिवारी की मौजूदगी में बूथ सशक्तिकरण को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ अहम बैठक की गई. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से विशेष रूप से विधायक ने चर्चा किया. इसके साथ हीं उन्होंने हर हाल में बूथ पर मजबूती बनाने का निर्देश दिया.

विधायक ने सिसवा मंडल के सभी पंचायतों के शक्ति केंद्र प्रभारी, बूथ अध्यक्ष, व पंचायत अध्यक्ष एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने की अपील की. साथ ही अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से जोड़ने और घर घर जाकर लोगों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी देने तथा सरकार की उपलब्धियों को बताने को कहा. वहीं बैठक के उपरांत विधायक श्री तिवारी ने पंचायत के पशुपालकों के बीच पशु आहार चारा आदि का वितरण किया. मौके पर आनंदी प्रसाद मुकेश कुमार विद्याभूषण सिंह अजय तिवारी रिषभ कुमार अवधेश कुमार माला देवी सहित भाजपा कार्यकर्ता व किसान भी मौजूद थें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है