Motihari: इवीएम से बाल संसद का चुनाव, मो. रेहान बने प्रधानमंत्री
उत्क्रमित उच्च विद्यालय पकड़िया उर्दू में शनिवार को ईवीएम मशीन के माध्यम से बाल संसद के सदस्यों का चुनाव कराया गया.
Motihari: छौड़ादानो. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय पकड़िया उर्दू में शनिवार को ईवीएम मशीन के माध्यम से बाल संसद के सदस्यों का चुनाव कराया गया. इवीएम टैब में था. चुनाव की प्रक्रिया मुख्य चुनाव आयुक्त (बाल संसद) अशफाक अहमद के देखरेख में सम्पन्न हुई. मतदाता के रूप में छात्र-छात्राओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. विद्यालय पहचान-पत्र और आधार कार्ड का प्रयोग मतदाता पहचान-पत्र के रुप में किया गया. ईवीएम से मतदान करना बच्चों के लिए नया अनुभव था. उनका उत्साह देखते बन रहा था. बाल संसद चुनाव में सर्वाधिक 119 मत प्राप्त कर वर्ग 8 के छात्र मो. रेहान अहमद प्रधानमंत्री बने. वहीं 103 मत प्राप्त करने वाली छात्रा नरगिस रजिया का चयन शिक्षा सह मीना मंत्री के पद पर हुआ. सीता कुमारी बाल संसद में उप प्रधानमंत्री बनी. चुनाव में तकनीकी टीम के तौर पर शिक्षक नजरे आलम तथा नेहा लता ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. विद्यालय के प्रधानाचार्य मो. माहताब अंसारी ने चुनाव में विजयी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दी तथा महत्वपूर्ण पद की गरिमा के अनुरूप कार्य करने की सीख दी. प्रधानाचार्य ने बताया कि पद और गोपनीयता की शपथ रविवार को चेतना सत्र में दिलायी जाएगी. उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र, भारत में बच्चों को शुरु से हीं चुनाव और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की जानकारी देकर उन्हें सजग और जिम्मेदार नागरिक बनाया जा सकता है. जनतंत्र में उनकी आस्था को मजबूत करने में बाल संसद महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. मौके पर विद्यालय के शिक्षक, कर्मी सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
