Motihari:महागढीमाई नगरपालिका के बजट में सार्वजनिक, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं धार्मिक क्षेत्र को मिली प्राथमिकता

नेपाल के ऐतिहासिक बारा जिला के महागढीमाई नगरपालिका ने आगामी आर्थिक वर्ष 2082-83 के लिए 81 करोड़ 58 लाख 79 हजार 321 रुपये का नीति, कार्यक्रम और बजट सार्वजनिक किया है.

By RANJEET THAKUR | June 23, 2025 10:11 PM

रक्सौल. नेपाल के ऐतिहासिक बारा जिला के महागढीमाई नगरपालिका ने आगामी आर्थिक वर्ष 2082-83 के लिए 81 करोड़ 58 लाख 79 हजार 321 रुपये का नीति, कार्यक्रम और बजट सार्वजनिक किया है. सोमवार को आयोजित नगरपालिका के 9 वें नगर सभा में नगर प्रमुख उपेन्द्र प्रसाद यादव ने यह बजट प्रस्तुत किया. नगर प्रमुख श्री यादव ने बताया कि इस वर्ष शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी पूर्वाधार, स्वच्छता, पेयजल, कृषि तथा धार्मिक क्षेत्र को उच्च प्राथमिकता दी जाएगी. नगरपालिका की योजना सर्वांगीण विकास को लक्ष्य बनाकर बनाई गई है. उन्होंने बताया कि नगरपालिका को विभिन्न शीर्षकों के अंतर्गत नेपाल सरकार से 81 करोड़ से अधिक राशि मिलने का अनुमान है. जिसमें केंद्र सरकार से समानीकरण अनुदान के तहत 14 करोड़ 7 लाख, सशर्त चालू अनुदान से 25 करोड़ 37 लाख, सशर्त पूंजीगत अनुदान से 15 करोड़ 54 लाख, विशेष अनुदान से 1 करोड़ 44 लाख, केंद्र से संपुरक अनुदान से 87 लाख, संघीय राजस्व से 11 करोड़ 44 लाख, जबकि प्रदेश सरकार से समानीकरण अनुदान 99 लाख 95 हजार, सशर्त अनुदान: 95 लाख, विशेष अनुदान: 30 लाख, संपूर्तिक अनुदान: 20 लाख व राजस्व मद से 69 लाख 84 हजार 320 रूपये प्राप्त होने का लक्ष्य रखा गया है. जबकि नगरपालिका के आतंरिक स्त्रोत से 9 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि जुटायी जायेगी. नगर प्रमुख उपेंद्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित नगरसभा में उपप्रमुख तारा देवी कानु, सभी वाडाध्यक्ष, नगर कार्यपालिका के सदस्य, कर्मचारी मौजूद रहें. कार्यक्रम की स्वागत भाषण प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी लक्ष्मण साह ने दी, जबकि संचालन शिक्षा शाखा प्रमुख रामबिश्वास चौरसिया ने किया. महागढीमाई नगरपालिकाको यह बजट स्थानीय आवश्यकता तथा विकास की दृष्टि से संतुलित और दूरदर्शी माना जा रहा है, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, धार्मिक तथा कृषि क्षेत्रों को समावेश कर समग्र विकास की ओर कदम बढ़ाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है