Motihari:कोटवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अब तक अधूरा

क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कोटवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का निर्माण कार्य नवंबर 2024 तक पूरा किया जाना था

By RANJEET THAKUR | July 14, 2025 6:04 PM

कोटवा . क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कोटवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का निर्माण कार्य नवंबर 2024 तक पूरा किया जाना था, लेकिन अब तक भवन अधूरा पड़ा है. निर्माण में हो रही देरी से स्थानीय लोगों में नाराजगी है. जानकारी के मुताबिक, यह स्वास्थ्य केंद्र आधुनिक सुविधाओं से लैस होकर कोटवा समेत आसपास के दर्जनों पंचायतों के लोगों को लाभ देने वाला था. लेकिन ठेकेदार की लापरवाही और विभागीय उदासीनता के कारण अभी तक कार्य पूरा नहीं हो पाया है. स्थानीय निवासी बब्लू कुमार ने कहा, हेल्थ सेंटर बनने से हमें इलाज के लिए मोतिहारी या दूसरे प्रखंडों में नहीं जाना पड़ता, लेकिन अब तक सिर्फ ढांचा ही खड़ा है. वहीं एक स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि नया सीएचसी चालू हो जाने पर कोटवा पीएससी की भीड़ और दबाव कम होता, लेकिन अब सब कुछ अधर में है. स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की चुप्पी पर लोग सवाल उठा रहे हैं. ग्रामीणों की मांग है कि निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कर केंद्र को चालू किया जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है