Motihari: रात्रि गश्ती में चौकसी बढ़ाने का निर्देश

अनुमंडल कार्यालय स्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में बुधवार को मासिक अपराध गोष्ठी (क्राइम मीटिंग) का आयोजन किया गया.

Motihari: रक्सौल. अनुमंडल कार्यालय स्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में बुधवार को मासिक अपराध गोष्ठी (क्राइम मीटिंग) का आयोजन किया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष आनंद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों से बारी-बारी से सभी थाना के हिसाब से कांड की समीक्षा की गई. जिसमें गंभीर शीर्ष के अपराधों में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के साथ-साथ कांडों का ससमय निष्पादन करने का निर्देश सभी थानाध्यक्ष को दिया गया. इसके साथ ही, कांडों के निष्पादन में वैज्ञानिक अनुसंधान का दायरा बढ़ाते हुए लंबित केसों का निष्पादन करने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया गया. इसके अलावे, ठंड के मौसम में संपतीमुलक अपराध की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए रात्रि गश्ती को और अधिक प्रभावी बनाने का दिशा-निर्देश दिया गया. वहीं सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने, अपराध पर त्वरित कार्रवाई करने तथा जनता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया. बैठक के अंत में सभी थानों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए और निर्धारित अवधि में रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया. मौके पर अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By AJIT KUMAR SINGH

AJIT KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >