Motihari: सशस्त्र पुलिस ने अवैध साल की लकड़ी और कपड़े को किया बरामद
सशस्त्र पुलिस ने बारा जिले के कोल्हबी नगरपालिका–7, नई बस्ती से अवैध साल की लकड़ी से भरा एक ट्रैक्टर जब्त किया है.
रक्सौल. सशस्त्र पुलिस ने बारा जिले के कोल्हबी नगरपालिका–7, नई बस्ती से अवैध साल की लकड़ी से भरा एक ट्रैक्टर जब्त किया है. जानकारी के अनुसार, सशस्त्र पुलिस नायब निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में सशस्त्र पुलिस तथा सब–डिवीजन वन कार्यालय मधुबन की संयुक्त टीम ने शनिवार को अभियान चलाकर 25 क्यूफिट साल की लकड़ी सहित ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लिया है. बरामद लकड़ी और ट्रैक्टर की अनुमानित कीमत करीब 10 लाख 60 हजार रुपए आंकी गई है. इसी तरह, मटिअर्वा सीमा इलाका प्रस्तावित सीमा सुरक्षा गुल्म मटिअर्वा से तैनात पुलिस टीम ने शनिवार को कलैया उपमहानगरपालिका के वार्ड नंबर 10, मटिअर्वा के नजदीक भारत की ओर से बिना कस्टम शुल्क चुकाए लाए जा रहे रेडिमेड कपड़े को बरामद किया है. बरामद कपड़े की अनुमानित कीमत 30 हजार रुपए बताई गई है. साथ ही पुलिस ने करीब 1 लाख रुपए मूल्य की एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है. सशस्त्र पुलिस बल नं. 12 गण बारा के गणपति खेमबहादुर केसी ने बताया कि जब्त की गई साल की लकड़ी और ट्रैक्टर को आगे की आवश्यक कार्रवाई हेतु सब–डिवीजन वन कार्यालय मधुबन को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
