Motihari: सुहागिनों ने पति के दीर्घायु के लिए किया हरतालिका तीज व्रत
महिलाओं ने पति के दीर्घायु के लिए मंगलवार को हरतालिका व्रत रखा. इस दिन महिलाओं ने पूरी तरह निर्जला व्रत रखा.
मोतिहारी. महिलाओं ने पति के दीर्घायु के लिए मंगलवार को हरतालिका व्रत रखा. इस दिन महिलाओं ने पूरी तरह निर्जला व्रत रखा. बुधवार को व्रत का महिलाओं द्वारा पारण किया जायेगा. महिलाओं ने सुबह स्नान आदि कर पूरी तरह से सोलहों श्रृंगार कर मिट्टी से बने महादेव-पार्वती की पूजा-अर्चना की. महिलाओं ने पूजा के दौरान रोली, चंदन, बेलपत्र, धतूरा, फूल, फल, पुरूकिया, अक्षत, सुहाग की सामग्रियां जैसे चूड़ी, लहठी, सिंदूर एवं बिंदी आदि अर्पित किया. यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा. यह व्रत भादप्रद शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. कई महिलाओं ने अपने घरों में ही पूजा-अर्चना की, तो कुछ महिलाएं मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की. पूजा करने की यह प्रक्रिया सुबह से देर शाम तक चलता रहा. उसके बाद महिलाओं द्वारा शिव के भजन एवं लाचारी का गायन हुआ, जो देर रात तक कानों में सुमधुर गूंज सुनाई देता रहा. केसरिया प्रखंड क्षेत्र में हरितालिका तीज का पर्व बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया. सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की दीर्घायु और सुख-समृद्धि की कामना करते हुए 24 घंटे का निर्जला उपवास रखकर गौरी-गणेश की पूजा-अर्चना की.ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ नदी से बालू लाकर गौरा, गौरी और गणेश की प्रतिमा बनाकर शाम के समय भगवान गणेश, मां गौरी एवं भगवान भोलेनाथ की पूजा की. नीलम कुमारी, पूनम गुप्ता, सुजाता सिन्हा, रिकु देवी, समेत कई महिलाओं ने बताया कि उन्होंने पति की लंबी उम्र और जीवन में तरक्की की कामना से यह व्रत रखा है. बुधवार की सुबह पारण कर महिलाएं अन्न-जल ग्रहण करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
