सरकार द्वारा किया जाएगा लीचीपुरम उत्सव का आयोजन

अनुमंडल के मेहसी प्रखंड में होने वाले चर्चित लीचीपुरम उत्सव को अब राज्य सरकार अपने संरक्षण में ले सकती है.

By RANJEET THAKUR | July 14, 2025 10:33 PM

चकिया.अनुमंडल के मेहसी प्रखंड में होने वाले चर्चित लीचीपुरम उत्सव को अब राज्य सरकार अपने संरक्षण में ले सकती है.बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्री मोतीलाल प्रसाद ने इस बात के संकेत दिए हैं .उन्होंने कहा कि लीचीपुरम उत्सव को सरकारी स्वरूप देने की प्रक्रिया पर विचार किया जा रहा है.ताकि आगामी वर्षों में इसका आयोजन प्रतिवर्ष सरकार के माध्यम से कराया जा सके.उक्त बातें उन्होंने ईं अरविंद कुमार गुप्ता के आवास पर आयोजित एक सादे समारोह के दौरान कहीं.कार्यक्रम का आयोजन लीचीपुरम उत्सव समिति के तत्वावधान में किया गया था.मंत्री मोतीलाल प्रसाद इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे.मंत्री ने पूरे आयोजन की रूपरेखा, इतिहास और महत्त्व की जानकारी ली और इसे बेहद सकारात्मक पहल बताते हुए सरकार से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है