Motihari: गणेश चतुर्थी आज,दो जगहों पर होगा भव्य आयोजन

नगर परिषद क्षेत्र में बुधवार को होने वाले गणपति पूजन को धूमधाम से मनाने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

By RANJEET THAKUR | August 26, 2025 9:50 PM

चकिया. नगर परिषद क्षेत्र में बुधवार को होने वाले गणपति पूजन को धूमधाम से मनाने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.नगर परिषद क्षेत्र में दो मुख्य पूजन स्थल पुनः आकर्षण का केंद्र होंगे.इसमे कुंअवा वेलफेयर सोसायटी व सार्वजनिक गणेश पूजा समिति शामिल हैं.इन समितियों द्वारा तीन दिवसीय आयोजन के दौरान देश के कोने कोने से प्रसिद्ध कलाकारों को बुलाया जाता है.कुंअवा वेलफेयर सोसायटी द्वारा वृंदावन से बुलाई जाने वाली रासनृत्य मंडली का लोगों को आज भी इंतजार रहता है.वहीं सार्वजनिक पूजा समिति अपने रंग-बिरंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर प्रसिद्ध है. आचार्य अभिषेक दूबे ने बताया कि इस दिन, चित्रा नक्षत्र,बुधवार और भाद्रपद महीने की चतुर्थी तिथि से शुभ संयोग बनने जा रहा है.गणेश पुराण में बताया गया है कि ऐसे ही संयोग में देवी पार्वती ने दोपहर के समय गणपति को स्थापित किया था.जिसमें भगवान शिव ने प्राण डाले थे. उन्होंने बताया कि इस खास दिन पर गणपति की स्थापना के लिए दो शुभ मुहूर्त रहेंगे.पहला दिन के 11.10 से 12.25 तक दूसरा अपराह्न 3.45 से संध्या 6.45 तक रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है