profilePicture

28 तक होगा फस्ट सूची के छात्रों का नामांकन

जिले के प्लस टू स्कूलों में 11 वीं में नामांकन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने फस्ट मेरिट लिस्ट जारी कर दी है.

By RANJEET THAKUR | June 8, 2025 10:03 PM
an image

मोतिहारी. जिले के प्लस टू स्कूलों में 11 वीं में नामांकन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने फस्ट मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. इसी के साथ प्लस टू स्कूलों में नामांकन भी शुरू हो गया है. बोर्ड ने 10 जून तक नामांकन की अंतिम तिथि निर्धारित की थी. लेकिन अब इसे बढ़ाकर 28 जून तक कर दिया है. मेरिट लिस्ट में नाम आने के आद छात्र-छात्राओं को नामांकन की तैयारी कर लेनी होगी. ताकि एडमिशन में कोई दिक्कत ना आये. स्कूल में नामांकन के समय आपको कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म व इंटिमेशन लेटर दो- दो प्रति में देना होगा. ये दोनों कागजात ओएफएसएस पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावे आपको आधार कार्ड की छायाप्रति देनी होगी. अंक पत्र व प्रवेश पत्र की छाया प्रति देनी होगी. यदि छात्र अनुसूचित जाति या जनजाति से आते हैं, तो आपको जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति भी जमा करना होगा.यदि छात्र मैट्रिक किसी दूसरे स्कूल से किया है, तो छात्र को अपने पुराने विद्यालय का विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र तथा चरित्र प्रमाण पत्र जमा करना होगा. यदि उसी विद्यालय में इंटर में एडमिशन ले रहे हैं, जहां से मैट्रिक की है, तो इन दाेनों कागजातों की कोई जरूरत नहीं होगी. बिहार बोर्ड के अलावे सीबीएसइ या किसी दूसरे बोर्ड से 10वीं पास करने वाले छात्रों को ओरिजिनल माइग्रेशन सर्टीफिकेट देना होगा. इसके अलावे पासपोर्ट साइज के तीन फोटो जमा करना हाेगा.

निर्धारित शुल्क में करना है एडमिशन,रसिद देना है अनिवार्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version