शिकायत मिलने पर डीपीओ ने एमडीएम वेंडर से किया जवाब-तलब

जेनरल स्टोर बड़ा पकही बनकटवा से डीपीओ एमडीएम प्रह्लाद प्रसाद गुप्ता ने जवाब-तलब किया है.

By RANJEET THAKUR | October 26, 2025 5:57 PM

मोतिहारी.विद्यालय खाद्य सामग्री के आपूर्तिकर्ता सूर्यशंकर किराना स्टोर एवं जेनरल स्टोर बड़ा पकही बनकटवा से डीपीओ एमडीएम प्रह्लाद प्रसाद गुप्ता ने जवाब-तलब किया है.डीपीओ ने कहा है कि फुलवार के मो. अजरूद्दीन ने डीपीओ को आवेदन देकर कहा है कि वेंडर सूर्यशंकर किराना एवं जेनरल स्टोर स्टोर के संचालक सुनिल कुमार की जगह शिक्षक अनिल कुमार एमडीएम से संबंधित कार्य कर रहे हैं.आवेदक ने कहा है कि उक्त दुकान के संचालक सुनील कुमार के विरुद्ध शिक्षा विभाग द्वार पूर्व में कार्रवाई की जा चुकी है फिर भी विभाग द्वारा एमडीएम का वेंडर का निबंधन किया गया है.जबकि विभागीय निर्देश के आलोक में वैसे व्यक्तियों को वेंडर बनाना था जिसका अच्छा आचरण हो और तथा शिक्षक पद पर और शिक्षक का रिश्तेदार नहीं हो. वेंडर श्री सूर्यशंकर किराना स्टोर एवं जेनरल स्टोर,बडा पकही बनकटवा में स्वयं का अपना कोई दुकान नहीं होने का भी आरोप लगाया गया है. डीपीओ ने 24 घंटे के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया है अन्यथा कि स्थिति में दुकान को काली सूची में डालने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है