डीएम ने राजस्व कर्मचारी को किया निलंबित

बंजरिया अंचल के राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार को कार्यों में लापरवाही बरतने व अवैध राशि उगाही करने को लेकर डीएम सौरभ जोरवाल ने निलंबित कर दिया है.

By SATENDRA PRASAD SAT | March 27, 2025 10:12 PM

बंजरिया. बंजरिया अंचल के राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार को कार्यों में लापरवाही बरतने व अवैध राशि उगाही करने को लेकर डीएम सौरभ जोरवाल ने निलंबित कर दिया है. इस दौरान राजस्व कर्मचारी का मुख्यालय सिकरहना डीसीएलआर कार्यालय बनाया गया है. अपर समाहर्ता के द्वारा 26 मार्च को बंजरिया अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया. इस दौरान राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार के लॉगिन में उनको आवंटित प्रभार के हल्का संख्या-4 एवं 5 में 10 दाखिल खारिज वाद 228 से 345 दिनों से लंबित रखने तथा उनके द्वारा सबसे अधिक विभिन्न दाखिल खारिज वादों में बार-बार स्कीप किये जाने का मामला पाया गया है. जिलाधिकारी के आयोजित जनता दरबार में एक परिवादी द्वारा राजस्व कार्य के लिए राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार के द्वारा पैसा मांगने का शिकायत की. डीएम श्री जोरवाल ने दाखिल खारिज के कई वाद लंबित रखने, सबसे अधिक स्कीप किये जाने एवं जिला जनता दरबार के माध्यम से परिवादी द्वारा किये गये शिकायत के आलोक में राजस्व कर्मचारी को निलंबित कर दिया है. साथ ही उन्होंने बंजरिया सीओ रोहन रंजन सिंह को उक्त राजस्व कर्मचारी के विरुद्ध प्रपत्र ””””क”””” में आरोप गठित कर आरोप पत्र एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराने का निर्देश दिए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है