Motihari: चैलाहां में करेंट लगने से डीजे ऑपरेटर की मौत
थाना क्षेत्र के चैलाहां मौजे गांव में एक युवक का करेंट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना मंगलवार देर रात का बताया गया है.
बंजरिया. थाना क्षेत्र के चैलाहां मौजे गांव में एक युवक का करेंट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना मंगलवार देर रात का बताया गया है. मृत युवक का पहचान थाना क्षेत्र के मोखलिसपुर गांव निवासी भुलावन यादव के 23 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुआ है.मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक डीजे बजाने का कार्य करता था. वह मंगलवार देर रात में चैलाहां मौजे निवासी जगदीश राउत के घर पर पोता होने के उपलक्ष्य में छठियार के अवसर पर डीजे बजाने गया था, इसी दौरान वह बिजली के करेंट के चपेट में आ गए. जिसे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर बंजरिया पुलिस ने पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद मृत युवक के माता – पिता, छोटे भाई सहित अन्य परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है. वह दूसरे किसी के टेंट हाउस में डीजे बजाकर परिवार का भरण पोषण करने का कार्य करता था. थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. बताया कि मामले में आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
