Motihari: बच्चों के बीच पाठ्य-पुस्तक का वितरण

शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी पाठ्य पुस्तकों का वितरण प्रखण्ड के विद्यालयों में किया जा रहा है.

By AMRITESH KUMAR | April 22, 2025 4:00 PM

Motihari: केसरिया. शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी पाठ्य पुस्तकों का वितरण प्रखण्ड के विद्यालयों में किया जा रहा है. इस कड़ी में मंगलवार को पीएमश्री राजकीय मध्य विद्यालय केसरिया कन्या में भी बच्चों के बीच पुस्तक वितरण की गई. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक वासुदेव राम ने बताया कि अब तक नामांकित कुल 436 छात्र-छात्राओं में अधिकांश विद्यार्थियों को पाठ्य- पुस्तक उपलब्ध करा दी गई है. शेष बच्चों को भी जल्द ही वितरण कर दिया जायेगा. वही विद्यालय के शिक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि इस वर्ष सत्र 2025-26 से पहली बार वर्ग छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों को एनसीईआरटी की पुस्तकें व वर्ग प्रथम से लेकर पांचवीं तक के विद्यार्थियों को एससीईआरटी की पुस्तकें दी जा रही है. साथ ही वर्ग छठी में बाल रामायण व सातवीं में बाल महाभारत की पुस्तकें भी उपलब्ध कराई गई है. मौके पर शिक्षक सुरेश कुमार के अलावे देवराज, संजना, लाडली, गुड़िया, प्रियंका आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है