सैकड़ों छठ व्रतियों के बीच हुआ पूजन सामग्री का वितरण
ठ व्रतियों के बीच साड़ी, नारियल, रिफाइन व पूजन सामग्री का वितरण किया गया.
रक्सौल . शहर के हवाई अड्डा रोड स्थित आदर्श केयर फाउंडेशन कार्यालय में आदर्श केयर फाउंडेशन व साई एग्रो इंडस्ट्रीज के द्वारा सैकड़ों छठ व्रतियों के बीच साड़ी, नारियल, रिफाइन व पूजन सामग्री का वितरण किया गया. साई एग्रो इंडस्ट्रीज के निदेशक सुमित सांडील्य ने बताया कि छठ पर्व आस्था का पर्व है. इसमें जरूरतमंदों को सेवा जरूरी है. वही आदर्श केयर फाउंडेशन के सचिव दिनेश सिंह ने कहा कि हम सभी सनातन का छठ पर्व महापर्व है जो आपसी भाईचारा और एकता को भी कायम करता है. इस पर्व को सभी लोग हर्षोल्लास के साथ मनाते है. भगवान भाष्कर की उपासना करते है. वही साई एग्रो इंडस्ट्रीज के बिहार हेड डीके दूबे ने बताया कि कम्पनी हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए तैयार रहती है. इस अवसर पर रामनगर के समाजसेवी विश्वजीत सिंह, मुकेश सिंह, अमित सिंह सहित अन्य ने अपने-अपने विचार रखे. मौके पर राजकिशोर पटेल, शिवचंद्र राम, बादामी देवी, राजकली देवी, मीना देवी, सरस्वती देवी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
