कोटवा राजापुर मठिया के शमशाद हत्याकांड का खुलासा

कोटवा राजापुर मठिया के किशोर शमशाद हत्या कांड का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया. पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर हत्यारे को चिह्नित कर उसे गिरफ्तार कर सलाखों के अंदर कर दिया.

By SATENDRA PRASAD SAT | March 16, 2025 10:07 PM

मोतिहारी.कोटवा राजापुर मठिया के किशोर शमशाद हत्या कांड का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया. पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर हत्यारे को चिह्नित कर उसे गिरफ्तार कर सलाखों के अंदर कर दिया. सदर 2 डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मुमताज आलम राजापुर मठिया गांव का ही रहने वाला हे. उसके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू, खून लगा शर्ट, मृतक का मोबाइल बरामद हुआ है. मुमताज ने दुकान के विवाद में शमशाद की गला रेत हत्या की थी. पूछताछ में उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. डीएसपी ने बताया कि दोनों की दुकान आमने-सामने है. कुछ दिन पहले दोनों में विवाद हुआ था. मौका मिलते ही मुमताज ने शमशााद की गला रेत हत्या की, उसके बाद शव को नहर के पास मक्का के खेत में फेंक दिया था. पूछताछ के बाद आरोपी मुमताज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में सदर 2 डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय, केसरिया इंस्पेक्टर मुनीर आलम, कोटवा थानाध्यक्ष राजरूप राय, दारोगा दिप्ती कुमारी, अनीष कुमार सिंह, हरेश कुमार शर्मा, सत्येश सुमन, ज्योति कुमारी सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे. बताते चले कि 12 मार्च को शमशाद की गला रेत हत्या की गयी थी. उसका शव 13 मार्च को नहर किनारे मक्का की खेत से बरामद हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है