सीएसपी संचालक से लूट का खुलासा, लाइनर गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के फुलतकीया बाजार पर दो जून को भारतीय स्टेट बैंक के सीएसपी संचालक कौशल किशोर प्रसाद से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.

By RANJEET THAKUR | June 9, 2025 9:54 PM

केसरिया. थाना क्षेत्र के फुलतकीया बाजार पर दो जून को भारतीय स्टेट बैंक के सीएसपी संचालक कौशल किशोर प्रसाद से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने लूट की साजिश रचने वाले लाइनर अविनाश राय को गिरफ्तार कर लिया है. वह बिजधरी थाना क्षेत्र के सुन्दरापुर मलाही टोला का रहने वाला है. उसके पास से लूट के 22 सौ रुपए और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है.थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि अविनाश को केसरिया बाजार से पकड़ा गया. उसकी निशानदेही पर तीन अन्य अपराधियों की पहचान हो चुकी है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा. छापेमारी टीम में चकिया डीएसपी संतोष कुमार, पुलिस निरीक्षक नीरज कुमार, थानाध्यक्ष उदय कुमार, पीएसआई मनीष कुमार और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.बता दें कि 2 जून को फुलतकीया बाजार में सीएसपी संचालक से पिस्टल के बट से हमला कर एक लाख तीन हजार रुपए लूट लिए गए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है