Motihari : पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग को ले आंदोलन की राह पर कर्मी
समाहरणालय संवर्ग के कर्मचारी अपनी समस्याओं व मांगों को ले आंदोलन की राह पर हैं.

मोतिहारी.समाहरणालय संवर्ग के कर्मचारी अपनी समस्याओं व मांगों को ले आंदोलन की राह पर हैं. पुरानी पेंशन स्कीम को फिर से लागू करने,वेतन बढ़ोतरी सहित अन्य समस्याओं को ले सरकार पर दबाब बना रहे हैं. रविवार को समाहरणालय परिसर में हुई कर्मियों की बैठक में आगे की रणनीतियों पर चर्चा की गयी और अपने ग्रेड पे 1900 से 2800 में बढ़ोतरी की मांग की गयी. बताया गया कि राज्य स्तर पर भी लिपिकों के वेतन में बढ़ोतरी के लिए आंदोलन की तैयारी चल रही है. सर्वसम्मति से 9 जुलाई को सभी लिपिक ट्रेड यूनियनों के द्वारा किए जाने वाले हड़ताल में अपना समर्थन देने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता कर्मचारी अनुसचिवीय संघ गोपगुट के सचिव अनुराग कुमार ने की,जबकि मौके पर एनएमओपीएस के जिलाध्यक्ष धर्मवीर चौधरी,विक्रांत कौशिक व प्रियरंजन कुमार सहित अंचलों,अनुमंडलों व जिला कार्यालय के सैकड़ों लिपिक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है