Motihari: हर हाल में कदाचार मुक्त वातावरण में होगी सिपाही नियुक्ति परीक्षा

16 व 20 जुलाई को जिले के 17 केन्द्रों पर आयोजित सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा हर हाल में कदाचार मुक्त वातावरण में होगी.

By RANJEET THAKUR | July 14, 2025 6:01 PM

मोतिहारी. 16 व 20 जुलाई को जिले के 17 केन्द्रों पर आयोजित सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा हर हाल में कदाचार मुक्त वातावरण में होगी. परीक्षा में किसी भी तरह की ढ़ील या सूस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी और शिकायतें मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. परीक्षा के सफल संचालन को ले समाहरणालय स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद सभागार में सोमवार को आयोजित दंडाधिकारियों,पुलिस पदाधिकारियों व केन्द्राधीक्षकों की संयुक्त ब्रीफिंग में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन गिरी ने उक्त बातें कही. दोनों दिन की परीक्षा 12 बजे से होगी जो दो बजे तक चलेगी. परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों के रिपोर्टिंग टाइम 09:30 बजे पूर्वाह्न निर्धारित की गयी है. 10.30 बजे पूर्वाह्न के बाद प्रवेश नहीं मिलेगी. जिला मुख्यालय में कुल 17 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं जहां दोनों दिनों को मिलाकर 17042 अभ्यर्थी शामिल होंगे. 16 जुलाई को 9392 एवं 20 जुलाई को 7650 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेंगे. परीक्षा केंद्र पर जाने वाले दंडाधिकारी व अन्य पदाधिकारी भी अपना पहचानपत्र साथ रखेंगे.अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक सत्यापन एवं फोटोग्राफी भी कराई जाएगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर अनिवार्य रूप से जैमर लगाए गए हैं. किसी भी परीक्षा केंद्र पर किसी भी कर्मी को अपने पास मोबाइल फोन या अन्य किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को रखने की अनुमति नहीं होगी. मौके पर वरीय उप समाहर्ता यशवंत कुमार एवं विकास कुमार सहित दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी व केन्द्राधीक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है