Motihari:कांग्रेस कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, आगामी चुनाव पर हुई चर्चा

गोविन्दगंज विधानसभा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन रविवार को एक निजी होटल में किया गया.

By RANJEET THAKUR | June 22, 2025 9:29 PM

अरेराज. गोविन्दगंज विधानसभा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन रविवार को एक निजी होटल में किया गया. प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष ई. शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय ने की. कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में ए आई सी सी साथी सह प्रशिक्षक विकास बुडानिया उपस्थित रहे. शिविर में विकास बुडानिया ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी, बुथ स्तर की रणनीति, संगठनात्मक संरचना की मजबूती, जनसंपर्क अभियान की विधि, और सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया गया. उन्होंने कहा कि “आज की राजनीतिक परिस्थितियों में संगठन की ताकत ही किसी भी चुनाव की सफलता की कुंजी है. हमें बूथ स्तर पर सक्रिय होकर जनता के बीच जाकर कांग्रेस पार्टी की नीतियों, उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना होगा. साथ ही केन्द्र एवं राज्य सरकार की विफलताओं को उजागर करना होगा. जिला कांग्रेस अध्यक्ष ई. शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन ही पार्टी की रीढ़ है. जब संगठन मजबूत होगा, तभी हम किसी भी चुनाव में मजबूती से उतर सकते हैं और विजय हासिल कर सकते हैं. प्रशिक्षण शिविर में एआइसीसी साथी अभिनव संगम, यूवा जिला प्रभारी ओमप्रकाश कुशवाहा, शैलेन्द्र कुमार सिंह, प्रो. विजय शंकर पाण्डेय, रघुनाथ गुप्ता, इम्तेयाज अहमद, बजेन्द्र तिवारी, अनिल कुमार सिंह, दिग्विजय सिंह, रमेश श्रीवास्तव, पप्पू रंजन तिवारी, सतेन्द्र नाथ तिवारी, सुबोध उपाध्याय, रविन्द्र तिवारी, मंगरू राम, रमेश बैठा, बाबुनंद यादव, सोभा देवी, रमिता कुमारी, रजिया खातुन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय नेता और युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है